Breaking News

अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता

# अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकताः रविशंकर छवि
जौनपुर। कानून सबके लिये एक है। अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाना हमारी पहली प्राथमिकता है। समय-समय पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाकर जनपद में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जायेगी। उक्त बातें जनपद के नवागत आरक्षी अधीक्षक रविशंकर छवि ने गुरूवार को पत्रकारों के साथ हुई परिचय कार्यक्रम में कही। पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में श्री छवि ने कहा कि शासन की मंशानुरूप कार्यवाही होगी। सूदखोरों की अब खैर नहीं है। वहीं बिना हेलमेट चलने वाले मोटरसाइकिल सवार लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर आरक्षी अधीक्षक नगर अनिल पाण्डेय, देहात संजय राय सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

No comments