मेधावियों को मॉइनारिटी वेलफेयर सोसाइटी ने किया सम्मानित
# मेधावियों को मॉइनारिटी वेलफेयर सोसाइटी ने किया सम्मानित
जौनपुर। मॉइनारिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रविवार को हिन्दी भवन के सभागार में अल्पसंख्यक मेधावी सम्मान समारोह हुआ जहां हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा 2019 के 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले मेधावी बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं 90 प्रतिशत अंक पाने वाले 20 बच्चों को विशेष पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रूखसाना कमाल अध्यक्ष नगर पंचायत मड़ियाहूं रहीं जहां अध्यक्षता पूर्व विधायक अफजाल अहमद ने किया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि व अध्यक्ष के अलावा विशिष्ट अतिथि डा. मो. इरफान, डा. जीएच खान, प्रधानाचार्य तहसीन बानो, ईशा फारूकी सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया। संस्थाध्यक्ष हफीज शाह ने अतिथियों का स्वागत किया तो संचालन मेंहदी रजा एडवोकेट ने किया। अन्त में महामंत्री एजाज अहमद ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर बेलाल खां, शकील खान, शाकिब अहमद, मो. आसिफ, मो. साद, अरशद खान, मो. सादिक, अफ्फान, ताहिर शेख, साजिद निसार, मेराज अहमद, मो. शाहिद, मो. शारिब, गुल नवाज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments