Breaking News

द सिविल कैम्पस का पूर्व चेयरमैन ने किया उद्घाटन

# द सिविल कैम्पस का पूर्व चेयरमैन ने किया उद्घाटन
जौनपुर। नगर के टीडी महिला इण्टर कालेज के सामने द सिविल कैम्पस खुला जिसका उद्घाटन पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने फीता काटकर किया। इसके पहले कोचिंग के संचालक अवधेश जी ने मुख्य अतिथि श्री टण्डन का माल्यार्पण करके स्वागत किया। तत्पश्चात् बताया कि इस कोचिंग से तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत मिलेगी। डीएवी हौज के सहायक अध्यापक विरेन्द्र चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पवन चौहान, इन्द्रसेन यादव, शिवानन्द यादव, अनिल चौहान, ग्राम प्रधान संतोष यादव, संदीप, शनि, चन्दन, रामानन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments