Breaking News

बहजत रजा सीए की परीक्षा में हुए सफल


Image result for ca

# बहजत रजा सीए की परीक्षा में हुए सफल
जौनपुर। जनपद के मोहम्मदपुर निवासी डा. जमाल अख्तर के छोटे पुत्र बहजत रजा का चयन आईसीएआई द्वारा संचालित सीए की परीक्षा परिणाम हो गया। परिजनों के अनुसार श्री रजा प्राथमिक शिक्षा माडर्न चिल्ड्रेन से, हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की शिक्षा शिया इण्टर कालेज और बीकाम टीडीपीजी कालेज से उत्तीर्ण किया। इसके बाद वह दिल्ली में सीए की तैयारी के लिये गये जहां उन्होंने सफलता हासिल कर ही लिया।

No comments