Breaking News

# महादेव मन्दिर पर भण्डारा व शिव जागरण आयोजित

# महादेव मन्दिर पर भण्डारा व शिव जागरण आयोजित
गीतों सहित जयघोष से पूरा वातावरण हुआ भोलेमय
जौनपुर। शाहगंज तहसील मुख्यालय के बगल प्रयागराज मार्ग स्थित महादेव मन्दिर तिराहे पर भण्डारे व जागरण का आयोजन किया गया जहां हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण करके शिव जागरण का आनन्द उठाया। जागरण के साथ शिव पार्वती, राधा कृष्ण सहित आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति हुई जहां सुरक्षा के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा व क्षेत्राधिकारी अजय श्रीवास्तव पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। सुल्तानपुर से आये कलाकार राजवीर श्रीवास्तव ने देशभक्ति सहित तमाम गीत प्रस्तुत करके माहौल को भक्तिमय बना दिया तो काशी से आयी रानी सिंह ने भी खूब जमकर वाहवाही लूटी। वहीं महक कसौधन ने भक्तों को भक्ति रस का आनन्द दिलाया। इस दौरान भक्तों के जयघोष से पूरा वातावरण भोलेमय हो गया। इस अवसर पर प्रदीप अग्रहरि, सियाराम अग्रहरि, राकेश श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुमार, संजय श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, राकेश अग्रहरि, लाल बहादुर सोनी, मोहित श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, किशन अग्रहरि, सुनील अग्रहरि, अरविन्द यादव, दिलीप कुमार, डा. अभिषेक सिंह, डा. रत्नेश सिंह, मुन्ना श्रीवास्तव, ऋषि सिंह, शुभम अग्रहरि, सत्य नारायण सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments