उधार देने से मना करने पर दुकानदार की पिटाई कर मनबढ़ों ने सामान सड़क पर फेंका
# उधार देने से मना करने पर दुकानदार की पिटाई कर मनबढ़ों ने सामान सड़क पर फेंका
जौनपुर। उधार मांगने पर दुकानदार को मनबढ़ युवकों ने जमकर पीटने के साथ ही दुकान का सामान सड़क पर फेंक दिया जिससे हजारों रूपये का नुकसान हुआ है। यह मामला पीड़ित सौरभ निवासी रूहट्टा थाना शहर कोतवाली द्वारा आरक्षी अधीक्षक से की गयी शिकायत पर सामने आया है। पीड़ित के अनुसार मोहल्ले के ही मनबढ़ दुर्गेश सिंह, सुन्दरम सिंह सहित एक अन्य वहीं स्थित उनके जनरल स्टोर की दुकान से उधार सामान लेते हैं। पैसा मांगने पर उन्हें नागवार लगा जो गत दिवस गाली देते हुये दुकान का सामान सड़क पर फेंक दिये। इतना ही नहीं, दुकान में घुसकर पीड़ित को जमकर पीट दिये तथा सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिये। मौके से ही 100 नम्बर डायल करके पुलिस को बुलाया गया लेकिन वह बिना कोई कार्यवाही किये वापस चले गये। इसके बाद मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गयी शिकायत पर चौकी प्रभारी सरायपोख्ता मौके पर आये लेकिन हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही किये बगैर आश्वासन देकर वापस चले गये। हद तो तब हो गयी जब दूसरे दिन पुलिस चौकी से मनबढ़ों से सुलह करने का फोन आया। इसी को लेकर पीड़ित ने आरक्षी अधीक्षक के दरबार में पहुंचकर लिखित शिकायत करते हुये हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया।
No comments