Breaking News

बजरंग दल ने भुवनेश्वर को बनाया शाहगंज नगर संयोजक

# बजरंग दल ने भुवनेश्वर को बनाया शाहगंज नगर संयोजक
जौनपुर। बजरंग दल के शाहगंज नगर के नेतृत्वकर्ता के चयन प्रक्रिया स्थानीय नगर स्थित श्री गोपाल मंदिर पुराना चौक पर सम्पन्न हुई। इस दौरान भुवनेश्वर मोदनवाल को बजरंग दल नगर कार्यकारिणी शाहगंज का संयोजक चुना गया। तत्पश्चात् उपस्थित साथियों ने माल्यार्पण करके उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं श्री मोदनवाल ने कहा कि हिन्दू समाज के प्रत्येक हित एवं युवाओं को अपने नेतृत्व से सन्मार्ग प्रदान करूंगा। इस अवसर पर श्रीश मोदनवाल, सुशील सेठ, शैलेश चौरसिया, विजय गुप्ता, श्रीश अग्रहरि, हिमांशु यादव, अक्षत अग्रहरि, रविन्द्र जायसवाल, ओम चौरसिया, सर्वेश चौरसिया, कृष्णकान्त सोनी सभासद, उमेश चन्द्र सभासद, मनीष जायसवाल, अनूप साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments