Breaking News

चन्द्रशेखर आजाद की प्रेरणा से स्वतंत्रता संग्राम में कूदे थे जयदेवः अशोक चतुर्वेदी

# चन्द्रशेखर आजाद की प्रेरणा से स्वतंत्रता संग्राम में कूदे थे जयदेवः अशोक चतुर्वेदी
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जयदेव की मनायी गयी पुण्यतिथि
जौनपुर। नगर के ढालगर टोला स्थित आवास पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जयदेव की पुण्यतिथि स्मृति दिवस के रूप में मनायी गयी। उनके ज्येष्ठ पुत्र अशोक चक्रवर्ती एडवोकेट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता यादवेन्द्र दत्त चतुर्वेदी ने कहा कि जयदेव जी ने अंग्रेजों खिलाफ संघर्ष करते हुये जेल में यातनाएं सहने के साहसपूर्वक कार्यों के कारण सदैव विशेष चर्चा में रहे हैं। इसी क्रम में अशोक चक्रवर्ती एडवोकेट ने बताया कि इनका जन्म मेहनतकश परिवार में हुआ था। वे बनारस उच्च शिक्षा प्राप्त करने गये जहां पर उनकी भेंट चन्द्रशेखर आजाद से हुई। उन्हीं से प्रभावित होकर सक्रिय राजनीति में संघर्ष रहते हुये वे गांधी आश्रम में प्रविष्ट हुये। श्री चक्रवर्ती ने बताया कि जयदेव जी को स्वतंत्रता की 25वीं वर्षगांठ पर भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लाल किला दिल्ली में ताम्र पत्र प्रदत्त करके सम्मानित किया था। इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर अवकाशप्राप्त जिला जज अजय श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, शशिधर चौहान, नबीउल्लाह खान एडवोकेट, मो. असलम एडवोकेट, शमशीर, शिक्षक कमला देवी, ज्ञानेन्द्र, अमन, विकास श्रीवास्तव एडवोकेट सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में अशोक चक्रवर्ती ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments