Breaking News

बच्चों की प्रतिभा देख अभिभावक हुये अभिभूत, मुक्त कण्ठ से सराहे

# बच्चों की प्रतिभा देख अभिभावक हुये अभिभूत, मुक्त कण्ठ से सराहे
राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में साइंस व आर्ट प्रदर्शनी आयोजित
जौनपुर। नौपेड़वा बाजार के मई मोड़ पर स्थित राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में साइंस, आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जहां सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रदर्शनी में आये अभिभावक स्कूली बच्चों की कला देखकर अभिभूत हो गये। देखा गया कि प्रदर्शनी में जहां आधुनिक विज्ञान से सम्बन्धित आकर्षक मॉडल बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया, वहीं क्राफ्ट व कला का भी बेजोड़ नमूना पेश किया गया।
वैसे तो पूरी प्रदर्शनी काबिलेतारीफ रही लेकिन एसी, आटो, ट्रक, रेलगाड़ी, ट्रैफिक, वाटर टैंक, अलार्म, जेसीबी, वाटर साइकिल, क्रिकेट स्टेडियम आकर्षण के केन्द्र बने रहे। छात्राओं द्वारा बनाया गया दिल्ली का इण्डिया गेट व जौनपुर का शाही पुल लोगों को बरबस ही अपनी तरफ आकृष्ट कर रहा था। प्रदर्शनी में भूत बंगला, समुद्री जानवर की दुनिया, द जंगल बुक एवं ग्लोबल वार्मिंग पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म देखकर लोग अभिभूत रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य अखिलेश श्रीवास्तव, डायरेक्टर पारूल जायसवाल, रोहन जायसवाल, अरूण मौर्य, सुनील यादव, राकेश शर्मा, श्रीराम गुप्ता सहित तमाम शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन सुभाष त्रिपाठी ने किया। अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक प्रमोद जायसवाल ने प्रदर्शनी में आये समस्त अभिभावकों सहित अतिथियों के प्रति आभार जताया।

No comments