Breaking News

श्री कृष्ण रसिया संकीर्तन मण्डल की मनायी गयी स्वर्ण जयंती

# श्री कृष्ण रसिया संकीर्तन मण्डल की मनायी गयी स्वर्ण जयंती
पांच दिन तक लगातार बहती रही भक्ति व प्रेम रस की धारा

जौनपुर। नगर के गौशाला परिसर में श्री कृष्ण रसिया संकीर्तन मण्डल का स्वर्ण जयंती समारोह मना। 5 दिवसीय इस समारोह का समापन भजन संध्या, सम्मान समारोह और भण्डारा के साथ हुआ। बता दें कि प्रेम मार्ग को समर्पित इस संस्था की स्थापना नगर के टीडीपीजी के प्लाण्ट पैथालॉजी के पूर्व विभागाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ने 50 वर्ष पहले किया था। भरतपुर (राजस्थान) के मूल निवासी गजेन्द्र सिंह क्षत्रिय होते हुये भी कर्म से विशुद्ध ब्राह्मण एवं आजीवन पूर्ण सात्विक जीवनशैली वाले रहे। शिक्षा एवं अध्यात्म के प्रति समर्पण भाव रखने वाले वे ब्रज के सुप्रसिद्ध रसिया गायन को जौनपुर में लोकप्रियता प्रदान किये। उनका अपने मण्डल के साथियों के साथ प्रस्तुत रसिया गायन दशकों तक लोगों को कृष्ण के प्रेम रस से मुग्ध और भाव-विभोर करता रहा। समारोह में आये लोगों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किया। भजन संध्या में रतन मिश्रा, रविन्द्र सिंह ज्योति, अवनीन्द्र  तिवारी, पंकज सिन्हा, शैली गगन, धीरज सिन्हा, मनोज सोनी, आशुतोष यादव, गुलाब राही, अवधेश पाठक, दिनकर जोगी, अनिल नटखट, सलमान शेख सहित अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस दौरान जहां संस्थापक सदस्यों को आयोजन समिति ने सम्मानित किया, वहीं दिवंगत संस्थापक सदस्यों की तरफ से उनके पारिवारिक सदस्य ने सम्मान ग्रहण किया। समारोह का संचालन प्रो. आरके सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष माया टण्डन, व्यापारी नेता इन्द्रभान सिंह, टीडीपीजी कालेज के प्रबंधक अशोक सिंह, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, उमेशोनाथ मंदिर के महंत बाबा महेन्द्र दास त्यागी, बावनवीर हनुमान मंदिर के महंत बाबा लखन दास, स्वामी आशुतोश्वर महाराज, ब्रह्मर्षि आयाम महाराज, डा. रजनीकान्त द्विवेदी, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रवक्ता बाबा महादेव, दिनेश प्रकाश कपूर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, श्याम मोहन अग्रवाल, विद्युत कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह, आशीष गुप्ता, अरुण शर्मा, विजय सिंह बागी, अनिल प्रजापति, विजय अष्ठाना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसके पहले रासमण्डल स्थित दाऊ जी मंदिर में चार दिन चले समारोह में षोडषोपचार पूजन, श्री रामचरित मानस, अखण्ड पाठ, अष्टायाम यज्ञ, कीर्तन, प्रवचन आदि कार्यक्रम हुये जहां संजय पाठक, नीरज उपाध्याय, निशाकान्त द्विवेदी, मनोज मिश्रा, आशीष यादव, शम्भूनाथ टण्डन, गिरीश चौबे, रत्नेश सिंह, रवि शर्मा, सुनील, अनिल, राधेरमण, शिवशंकर साहू, दिनेश तिवारी, राकेश जायसवाल, रवि मिंगलाली, चन्द्रशेखर जायसवाल, सर्वेश जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments