Breaking News

बहुत ही बड़ा है एक दिन के कर्फ्यू का महत्व

# बहुत ही बड़ा है एक दिन के कर्फ्यू  का महत्व

Image result for corona virus
कारोना वायरस किसी सतह पर लगभग 9 से 12 घंटे जीवित रहता है। और कर्फ्यू का समय सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक। मतलब 14 घण्टे लोग घरों में रहेंगे। तो वायरस कांटेक्‍ट खत्‍म हो जायेगा और शोसल ट्रांसमिशन का खतरा बहुत कम हो जायेगा।  और शोसल ट्रांसमिशन का खतरा बहुत कम हो जायेगा। 



हम लोगों को मिलकर इसे 100% बनाना चाहिए ये एक माइलस्‍टोन साबित होगा। 

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय भारत सरकार 
कोरोना वायरस का खतरा घटाएं (COVID-19)
यह महत्‍वपूर्ण सावधानियाँ अपनाएँ
1.खाँसने‚ छींकने किसी जगह को छूने‚ खाना खाने से पहले और शौच के बाद नियमित रूप से साबुन और पानी या सेनिटाइजर से हांथ् धोना
2.अपनी आँख‚ नाक और मुँह को छूने से बचें
3.जिन व्‍यक्‍तियों को खांसी‚ सांस लेने में परेशानी या बुखार हो‚ उनके निकट‚ संपर्क से बचें और दूरी बनाएं
4.खाँसने और छींकने पर मुंह और नाक को रूमाल या टिश्यू से ढ़के।




सुरखित रहेंǃ  नोवल कोरोना वायरस से बचे रहें

No comments