Breaking News

अपनी समस्याओं का स्वयं समाधान कर सकता है मनुष्यः स्वामी चेतनानन्द

# अपनी समस्याओं का स्वयं समाधान कर सकता है मनुष्यः स्वामी चेतनानन्द
पांच दिवसीय 108 कुण्डीय शीतला महालक्ष्मी महायज्ञ का हुआ भव्य शुभारम्भ
जौनपुर। नगर के रूहट्टा में स्थित शाश्वत वाटिका में 108 कुण्डीय शीतला महालक्ष्मी महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 5 दिवसीय इस अनुष्ठान का शुभारम्भ भव्य रूप से हुआ। इसके पहले प्रातः 9 बजे मंत्रोच्चार के माध्यम से वेदी पूजन हुआ जिसके बाद रूद्राभिषेक, यज्ञ वेदी पूजन एवं अग्नि पूजन हुआ। तत्पश्चात् समस्त 108 हवन कुण्डों पर आहुति करायी गयी। प्रथम दिवस पर दो चरणों में हवन कार्यक्रम कराया गया जहां प्रथम चरण की आहुति सुबह साढ़े 10 से 12 एवं एवं द्वितीय चरण की आहुति सायंकालीन साढ़े 4 बजे से साढ़े 6 बजे तक चला। भगवती चण्डी पाठ के माध्यम से समस्त 108 कुण्डों पर शतचण्डी महायज्ञ की आहुति करायी गयी। इस मौके पर भगवती बगलामुखी सिद्ध शक्तिपीठ के संस्थापक एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भविष्य वक्ता परमपूज्य गुरुदेव स्वामी दिव्य चेतनानन्द जी महराज ने बताया कि इस 108 कुण्डीय शीतला महालक्ष्मी महायज्ञ के माध्यम से किस प्रकार समस्त भक्तगण आने वाले 5 दिनों में अपने जीवन की विभिन्न समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी को समझाया कि मनुष्य जीवन की समस्त समस्याओं के मूल में नवग्रहों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। वह मनुष्य जीवन को पूर्ण रूप से प्रभावित करते हैं। यज्ञ हवन के माध्यम से अपने समस्त दोषों को काटकर नौ ग्रहों को प्रसन्न कर अपने जीवन को अनुकूल बनाया जा सकता है। इस अवसर पर प्रमोद अग्रहरि, मनोज अग्रहरि, राजनाथ गुप्ता, श्याम चन्द्र अग्रहरि, प्रदीप सिंह, रमेश सिंह, विजय गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments