Breaking News

#फेक न्यूज एक नई चुनौतियाँ #

#फेक न्यूज एक नई चुनौतियाँ #



जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
आनलाइन संगोष्ठी में वक्ताओं ने की चर्चा
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर कोविड-19 सम्बन्धी फेक न्यूज, नई चुनौतियां एवं मानसिक स्वास्थ्य विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कोविड-19 के सम्बन्ध में फेक न्यूज, सोशल मीडिया की भूमिका और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभाव पर विस्तार से चर्चा किया। इस दौरान बतौर मुख्य वक्ता महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा के प्रो. संजीव देशपाण्डे ने कहा कि कोविड-19 से जुड़ी सोशल मीडिया पर फेक न्यूज ने लोगों के मन में भय और तनाव पैदा किया है। फेक न्यूज भावनात्मक असंतुलन का बड़ा कारण  है। राजकीय महिला कालेज रायपुर की प्राचार्य प्रो. उषा किरण खान ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य संतुलन बनाये रखने के लिये फेक न्यूज और सोशल मीडिया के अधिक प्रयोग से बचना चाहिये। बीएन मण्डल विश्वविद्यालय मधेपुरा बिहार के मनोविज्ञान विभाग के प्रो. एमडी रहमान ने कहा कि फेक न्यूज को फैलाने में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका है। फेक न्यूज अनेक मनो रोगों के जन्म का कारण बना है। एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा के पत्रकारिता विभाग की शिक्षिका डा. आशिमा सिंह ने फेक न्यूज है एवं सोशल मीडिया यूजर्स के मनोविज्ञान पर अपनी बात रखी।
इसी क्रम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक डा. दिग्विजय सिंह राठौर, अनू त्यागी, शम्भू प्रसाद, शिव कुमार ने बतौर वक्ताअपना विचार रखा। अन्त में संगोष्ठी की संयोजक डा. जान्हवी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संगोष्ठी का संचालन सह संयोजक अवनीश विश्वकर्मा शिक्षक कानपुर विश्वविद्यालय ने किया।

नीचे लिखे लिंक को क्लिक कर फालो व  लाइक करने की कृपा करें। 
https://www.facebook.com/samadhannews365

No comments