Breaking News

#जालान्स स्टोर की धमक के आगे जिला प्रशासन नतमस्तक#


#जालान्स स्टोर की धमक के आगे जिला प्रशासन नतमस्तक#
सरकारी रेट से अधिक मूल्य लेने पर छोटे दुकानदारों पर दर्ज होती है प्राथमिकी
डीएम व डीएसओ को सूचना के बाद भी नहीं हुई स्टोर के खिलाफ कार्यवाही
# न्यूज; मनोज उपाध्याय

Jalan's Supermarket, Durgakund - Supermarkets in Varanasi - Justdial


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#


जौनपुर। जिला प्रशासन का दोहरा चरित्र लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है। लॉक डाउन में खाद्य पदार्थों का दर सरकार द्वारा बेचने हेतु निर्धारित है जिससे लोगों को इस समय अधिक मूल्य न देना पड़े। जिलाधिकारी से लेकर जिलापूर्ति अधिकारी तक ने छोटे दुकानदारों के विरूद्ध अधिक मूल्य लेने पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है। हैरत की बात यह है कि जिले में खाद्य पदार्थों के थोक व फुटकर बिक्री के लिये नामित जालांस स्टोर अरहर की दाल खुलेआम 108 प्रति किलो बेच रहा है। इसकी सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों ने जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं जिलापूर्ति अधिकारी को दिया किन्तु बड़े अधिकारियों ने इस मामले पर पर्दा डाल दिया। कार्यवाही के बाबत पूछने पर अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश ने कहा कि जांच होगी। हास्यास्पद स्थिति यह है कि छोटे दुकानदारों के खिलाफ 1-2 रूपये अधिक लेने पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश देने वाले जनपद के उच्चाधिकारी खामोश क्यों हैं? अरहर का दाल 88 से 89 और 93 से 95 रूपये तक ही सरकारी रेट पर बेचने का आदेश है। फिलहाल देखना अब यह है कि इस मामले में कार्यवाही होती है कि नहीं।


No comments