#प्रसाद इंस्टिट्यूट में बनाई गई अस्थाई जेल#
#प्रसाद इंस्टिट्यूट में बनाई गई अस्थाई जेल#

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर
प्रसाद इंस्टिट्यूट में बनाई गई अस्थाई जेल इस अस्थाई जेल में तबलीगी जमात के 46 लोगों को भेज दिया गया है और उसमें रखे गए है। इस जेल में बांग्लादेश के मोहम्मद इस्माइल जो पॉजिटिव पाए गए थे ठीक हो करके आ गए उनको भी रख दिया गया है तथा उनके गाईड मोहम्मद यासीन अंसारी जो रांची के रहने वाले हैं,जो पॉजिटिव पाए गए थे और ठीक हो कर आ गए हैं उनको भी रख दिया गया है। अब कुल 46 लोग इस जेल में बंद है जो सभी तबलीगी जमात से संबंधित है
No comments