Breaking News

#ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी होगी वह तत्काल थानाध्यक्ष को सूचना दें#

# ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी होगी वह तत्काल थानाध्यक्ष को सूचना दें # डीएम
Today will decide the chair of the Pradhan of Shahpur village ...

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। जिलाधिकारी ने बताया है कि सूत्रों के माध्यम से जानकारी में आ रही है और शिकायतें भी मिल रही है कि कुछ लोग चोरी-छिपे अन्य राज्यों से या अन्य जिलों से जनपद में आ रहे है। अगर ऐसा कोई व्यक्ति आता है तो ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी होगी वह तत्काल थानाध्यक्ष को सूचना दें। थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि वह व्यक्ति यदि अनुमति प्राप्त करके आया है तो 14 दिन उसको होमकवारनटाइन में रहेगा, यदि बिना अनुमति प्राप्त किये आया है तो उसके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट भी लाकडाउन के उल्लंघन करने के आरोप में दर्ज की जाए और उसे होम कोरनटाइम या शेल्टर कोरन टाइन में रखा जाना सुनिश्चित किया जाए ।थानाध्यक्ष प्रतिदिन अपने स्रोतों के माध्यम से ,चौकीदार के माध्यम से प्रत्येक गांव में इस विषय पर निगरानी रखेंगे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना हो ।आज माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा इस प्रकार की निर्देश वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए गए हैं।

No comments