आज एकल हो जाइये, कल सोशल हो जाइयेगाः डा. गौतम
# आज एकल हो जाइये, कल सोशल हो जाइयेगाः डा. गौतम
जौनपुर। एक बात युवाओं को विशेष रूप से ध्यान रखनी चाहिये कि यदि वह एक बार कोरोना वायरस की चपेट में आ गये तो वह बड़ी संख्या में दूसरों को संक्रमित कर देंगे। आज हम अपने घर में रहकर केवल अपनी नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। उक्त बातें गोविन्द बल्लभ पन्त प्रतापगंज के डा. गौतम आनन्द सिंह विभागाध्यक्ष समाज शास्त्र विभाग ने कही। उन्होंने समस्त शिक्षकों, छात्र एवं छात्राओं एवं अभिभावकों से अपील किया कि विपत्ति की इस अवधि में समूचे मानव समाज के अस्तित्व के समक्ष उत्पन्न महासंकट में धैर्य एवं संयम से सरकार के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करना, समाज और देश के काम आना हमारी जिम्मेदारी है। इस कठिन समय में समाज से दूरी बनाकर भी आप देश सेवा कर सकते हैं। इस समय यही सबसे बड़ी समाज सेवा है। आज एकल हो जाइये, कल सोशल हो जाइयेगा।
No comments