Breaking News

लगातार 44 दिन से किया जा रहा कोरोना मुक्ति हवन-पूजन


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। कोरोना वायरस के रूप में फैली महामारी को लेकर लॉक डाउन लगा दिया गया है जिसके चलते जहां महामारी को दूर भगाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो गयी है। ऐसे में शासन-प्रशासन के अलावा तमाम स्वयंसेवी संगठनों द्वारा लोगों को महामारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही कच्चा राशन के साथ पका-पकाया भोजन देने का नेक कार्य किया जा रहा है। इसी को लेकर जनपद का एक परिवार ऐसा है जो लॉक डाउन से लेकर आज तक लगातार हवन-पूजन करके कोरोना को भगाने का वीणा उठाया हुआ है। उक्त परिवार नगर के ओलन्दगंज के फल वाली गली का निवासी है जिसकी मुखिया सुदामा देवी ने बताया महामारी को लेकर लागू लॉक डाउन से लगातार हवन-पूजन किया जा रहा है। इस अनुष्ठान में उनके साथ पुत्र रतन साहू, पवन साहू, शरद साहू, पौत्र डा. बालकृष्ण, विजयकृष्ण, जयकृष्ण, राजकृष्ण, मनीष, आशीष, श्रीश, तरूण, प्रपौत्र आयुष अमृतांस, अक्षत, अथर्व, अर्णव सहित परिवार के अन्य सदस्य शामिल रहते हैं। बुधवार को 44वें दिन भी हवन-पूजन करके महामारी को भगाने का प्रयास किया गया।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments