श्रीनिवास बालिका इण्टर कालेज परिवार ने बांटा मास्क#
श्रीनिवास बालिका इण्टर कालेज परिवार ने बांटा मास्क#
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
जौनपुर। श्रीनिवास बालिका इण्टर कालेज कजगांव का सेवा कार्य निरन्तर जारी है। गत दिवस अपने स्कूल के गरीब बच्चों के अभिभावकों को राशन देने वाले विद्यालय के संचालक संतोष मिश्र सुग्गू ने सोमवार को सुरक्षा कवच के रूप में लोगों को मास्क दिया। इस बाबत श्री मिश्र ने बताया कि कजगांव स्थित उनके आवास में संचालित यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा बैंक आये सैकड़ों लोगों को मास्क दिया गया। साथ ही उन्होंने लोगों को लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार मौजूद रहे।
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments