Breaking News

कार्यक्रम अधिकारी डा. अनामिका ने बांटी मास्क#

कार्यक्रम अधिकारी डा. अनामिका ने बांटी मास्क#


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के सबरहद में स्थित एक डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. तबरेज आलम के निर्देशन में कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं द्वारा अकेले तथा टोली बनाकर अपने आस-पास के लोगों को कोरोना वायरस के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जागरूकता मुहिम के तहत कार्यक्रमॉअधिकारी डा. अनामिका मिश्रा ने जरूरतमन्द मजदूरों को मास्क वितरित किया। साथ ही उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डा. राकेश यादव की प्रेरणा तथा जिला नोडल अधिकारी डा. अजय विक्रम सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी डा. निजामुद्दीन, डा. राकेश सिंह व सूर्य प्रकाश यादव की निगरानी व सहयोग से हो रहा है।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments