आज इतनी कोरोना रिपोर्ट है पॉजिटिव

जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
आज इतनी कोरोना रिपोर्ट हैं पॉजिटिव
जिलाधिकारी के अनुसार आज जनपद में 72 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, 8 पाज़िटिव है और 64 नेगेटिव है। इन 8 को मिलाकर अब जनपद में 138 पाज़िटिव केस हो गए।आज 130 नए लोगों के सैंपल लिये गये।अब तक कुल 2846 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 2488 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।आज7 मरीज और ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अच्छेलाल पटेल निवासी ग्राम बरसठी, कुलदीप सिंह निवासी ग्राम हथेरा ब्लाक रामपुर, सरोजा निवासी जहांसापुर मछली शहर, सोनू सिंह निवासी ग्राम पृथ्वीपुर ब्लॉक रामपुर, रामनरेश निवासी ग्राम लोहरा ताला, राजीव कुमार निवासी ग्राम फजायलपुर सिकरारा, उमाकांत बर्री नेवढिया रामनगर , आज ठीक हो गए हैं और उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
No comments