अंकिता ने मेंहदी के माध्यम से दिया सामाजिक संदेश
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
जौनपुर। नगर के टीडी महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका अंकिता ने मेंहदी के माध्यम से कोविड-19 से बचने के लिये लोगों को घर में रहने का संदेश दिया। पूविवि के कार्यक्रम समन्वयक डा. राकेश यादव ने बताया कि रासेयो से जुड़े विद्यार्थी निरन्तर अपने सृजनधर्मिता से संदेश निर्मित कर लोगों को जागरूक करने में लगे हैं। आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर एवं जौनपुर के विभिन्न महाविद्यालयों की स्वयंसेविकाएं पोस्टर, कविता, कोलाज आदि के माध्यम से संक्रमण के प्रति जागरूकता में अपना योगदान दे रही हैं। उन्होंने नोडल व कार्यक्रम अधिकारियों सहित स्वयंसेवकों से अपील किया कि इस लॉक डाउन के दौरान जनजागरूकता का जो अभियान रासेयो द्वारा चलाया गया है, उसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये अपने आस-पड़ोस के लोगों को जागरूक करें। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी कोविड-19 से जुड़ी जानकारी प्रेषित करते रहें।
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments