डा. हृदय नारायण पाण्डेय के निधन पर शोकसभा

जौनपुर। 18/05/20
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
डा. हृदय नारायण पाण्डेय के निधन पर शोकसभा
जौनपुर। साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था अपूर्वा भारती ने शोकसभा किया जहां पूर्व चिकित्साधिकारी एवं साहित्यकार डा. हृदय नारायण पाण्डेय के आकस्मिक निधन पर दो मिनट मौन रखकर शोक जताया गया। शोकसभा की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष डा. अशोक सिंह एवं संचालन महामंत्री राधेश्याम पांडेय ने किया। शोकसभा में डा. पाण्डेय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये वक्ताओं में कहा कि ‘अकेला चना भाड़ फोड़ सकता है’ समेत दर्जनों पुस्तकों के प्रणेता डा. पाण्डेय की कमी सहित्य एवं चिकित्सा जगत के लिये अपूरणीय क्षति है। शोकसभा में संरक्षक वीरसेन सिंह, नन्द लाल मौर्य, ओंकार नाथ गिरी, संकठा प्रसाद पाण्डेय, प्रेम प्रकाश मिश्र, फूलचन्द्र तिवारी, ओम प्रकाश दुबे, दया नारायण सिंह, वाईपी सिंह, रमेश सिंह, दिनेश शर्मा, दलसिंगार मिश्र, कमला प्रसाद यादव, चिंतामणि पाण्डेय, सरन प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments