दिव्यांग स्कूल एवं पुनर्वास केन्द्र ने बांटा मास्क व सेनेटाइजर

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365#
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
जौनपुर। राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन द्वारा स्थापित नया जीवन दिव्यांग हेतु स्कूल एवं पुनर्वास केन्द्र रूहट्टा के तत्वावधान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास के विभागाध्यक्ष डा. रसिकेश द्वारा लाला बाजार के ग्राम मसीदा में 120 लोगों को मास्क एवं सेनिटाइजर वितरित किया गया। इस मौके पर डा. रसिकेश ने वैश्विक महामारी के कारण लॉक डाउन तक लोगों से घर में ही रहने की अपील किया। साथ ही एक छोटी सी कविता सुनाकर लोगों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर शिवकुमार, पंकज, प्रदीप, प्रियंका राष्ट्रवादी सहित तमाम लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये उपस्थित रहे।
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments