परिषदीय विद्यालयों में भी शुरू हुई आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया#
परिषदीय विद्यालयों में भी शुरू हुई आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया#

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
जौनपुर। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा पहले ही प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के शैक्षिक संस्थान 15 मई तक बन्द रखने का निर्देश दिया गया था। पहली अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र प्रारम्भ हो चुका है। लाक डाउन के दौरान विद्यालयों में प्रवेश के साथ पठन-पाठन की समस्या उत्पन्न हो गयी थी। सरकार के आदेश से जहां आनलाइन शिक्षा व्यवस्था की पहल शुरू की गयी, वहीं नये तथा अगली कक्षा में बच्चों के प्रवेश की व्यवस्था भी आनलाइन लिंक के माध्यम से शुरू कर दी गयी है। खण्ड विकास अधिकारी राज नारायण पाठक के मार्गदर्शन में इंग्लिश मीडियम प्राथमिक एवं अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीह अशरफाबाद में आनलाइन नामांकन विद्यालय के लिंक के माध्यम से प्रारम्भ किया गया है। यह जानकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुष्यन्त मिश्र एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधेश्याम ने संयुक्त रूप से देते हुये बताया कि विद्यालय में आनलाइन व्यवस्था से बच्चों को पढ़ाने का कार्य हो रहा है। विद्यालय के सभी शिक्षक आनलाइन शिक्षा एवं प्रवेश में पूरे मनोयोग से लगे हुये हैं।
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments