भूखे राहगीरों की सेवा में तत्पर है आयुष जनसेवाः आशीष यादव
जौनपुर। 17 मई 2020:
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020
जौनपुर। महामारी के चलते अब पूरी तरह टूट चुके लोगों द्वारा पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकल दिया गया है। प्रशासनिक दुर्व्यवस्था व लाचार लोगों की समस्याओं को देखते हुये आयुष जनसेवा मैदार में आ गया है। उक्त संस्था भोजन बनाकर पैकेट में रखकर ऐसे लोगों को देकर उन्हें कुछ राहत देने का कार्य किया जा रहा है। आयुष जनसेवा के संचालक आशीष यादव के नेतृत्व में इस सेवा कार्य में तमाम युवा समाजसेवी लगे हुये हैं। इस बाबत श्री यादव ने बताया कि अपने निजी खर्च एवं लोगों के सहयोग से यह सेवा कार्य आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि मुम्बई, दिल्ली सहित अन्य महानगरों से पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल, टैम्पो, ट्रक से आने-जाने वाले ऐसे 5 सौ लोगों को भोजन कराया जा रहा है।
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments