शाहगंज विधायक की छोटे भाई की पत्नी पाई गईं कोरोना संक्रमित

जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
शाहगंज विधायक की छोटे भाई की पत्नी पाई गईं कोरोना संक्रमित
शाहगंज, जौनपुर। शाहगंज विधायक व पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, उनके भाई व पौत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद शुक्रवार को अब उनकी भयोहू पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलम यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। नीलम को उपचार के लिए लखनऊ स्थित केजीएमसी में भर्ती कराया गया। बीते 16 जून को जांच में श्री यादव कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद प्रशासन ने उनके परिवार के अन्य सदस्यों का नमूना लिया जिसमें मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में श्री यादव के भाई संजय यादव व पौत्री सिद्धि कोरोना संक्रमित पाए गए। शुक्रवार की सुबह आई रिपोर्ट में भाई संजय यादव की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलम यादव भी कोरोना संक्रमित पाई गई। उन्हें भी लखनऊ स्थित केजीएमसी भर्ती कराया गया।
शाहगंज, जौनपुर। शाहगंज विधायक व पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, उनके भाई व पौत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद शुक्रवार को अब उनकी भयोहू पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलम यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। नीलम को उपचार के लिए लखनऊ स्थित केजीएमसी में भर्ती कराया गया। बीते 16 जून को जांच में श्री यादव कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद प्रशासन ने उनके परिवार के अन्य सदस्यों का नमूना लिया जिसमें मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में श्री यादव के भाई संजय यादव व पौत्री सिद्धि कोरोना संक्रमित पाए गए। शुक्रवार की सुबह आई रिपोर्ट में भाई संजय यादव की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलम यादव भी कोरोना संक्रमित पाई गई। उन्हें भी लखनऊ स्थित केजीएमसी भर्ती कराया गया।
https://twitter.com/niraj_patrakar
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments