चौकी इंचार्ज की सह पर धड़ल्ले से बिक रहा गांजा

समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
चौकी इंचार्ज की सह पर धड़ल्ले से बिक रहा गांजा
विपिन मौर्या
विपिन मौर्या
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र स्थित कस्बे में चौकी इंचार्ज सरिता यादव की सह पर गांजा व्यवसाई द्वारा कस्बे में दुकान खोलकर सुबह से शाम तक गांजा बेचा जा रहा है। इस सम्बन्ध में आबकारी इंसपेक्टर शत्रुघ्न वर्मा ने कहा कि अभी मैं मेडिकल लीव पर हूं। इस विषय पर मैं कुछ नहीं कह सकता। छुट्टी से आने के बाद ही कुछ कह सकता हूं। धड़ल्ले से बिक रहे गांजा को लेकर चर्चा है कि कस्बा चौकी की पुलिस की सह पर गांजा बेचा जा रहा है। इससे यह बात साफ दिखाई दे रहा है कि एक तरफ जिले के आला अधिकारी अपराध रोकने के लिए पूरा जोर लगा दिये हैं। वहीं मछलीशहर कस्बे में चल रही गांजा की दुकान को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
https://twitter.com/niraj_patrakar
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments