Breaking News

लायनेस क्लब जौनपुर ‘क्षितिज’ ने जोन में लहराया परचम


 समाधान न्यूज #

नीरज कुमार श्रीवास्तव~

लायनेस क्लब जौनपुर ‘क्षितिज’ ने जोन में लहराया परचम

जौनपुर। देश के 32 शहरों एवं 91 क्लबों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था लायंस क्लब 321-ई द्वारा मातृ शक्ति के सशक्तिकरण एवं उत्साहवर्धन हेतु आयोजित वर्चुअल प्रतियोगिता ‘सजना है मुझे सजना के लिये’ प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुये लायंस क्लब छितिज ने अपने स्थापना दिवस के प्रथम वर्ष में ही 5 अवार्ड जीत करके पूरे जोन में परचम लहरा दिया। लायनेस अनीता सेठ ने द्वितीय तथा आकांक्षा दिवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुये जनपद को गौरवान्वित किया। साथ ही दूसरी श्रेणी में आयोजित ‘मेक ए फोटोफ्रेम फ्रेम वेस्ट मटैरियल’ में लायनेस नीलम जायसवाल एवं सुधा बैकर ने चतुर्थ तथा चेतना साहू ने द्वितीय स्थान पर विजय हासिल करके संस्था के गौरव में चार चांद लगाया। क्लब के अध्यक्ष दिलीप सिह एवं लायनेस अर्चना सिहं ने टीडीएमसी कालेज के कार्यालय में विजयी सदस्यों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। अन्त में सचिव विष्णु सहाय एवं कोषाध्यक्ष सर्वेश जायसवाल ने समस्त विजयी सदस्यों को बधाई देते हुये आगामी आयोजन में मंच के माध्यम से सम्मानित करने का आश्वासन देते हुये पूरे कलब की तरफ से बधाई दिया।

नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें


https://www.samadhannews365.com/

No comments