भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री के प्रयास से लगा सोलर लाइट
समाधान न्यूज #
नीरज कुमार श्रीवास्तव~
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री के प्रयास से लगा सोलर लाइट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय लोकसभा क्षेत्र के सांसद बीपी सरोज से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री रिजवान खान के अनुरोध करने पर इलाहाबाद बाईपास पर स्थित ईदगाह के पास मछलीशहर सैय्यद बाबा के मजार पर सोलर पैनल लाइट लगवाकर सबका साथ सबका विकास का परिचय दिया। सांसद जी के इस सराहनीय कार्य पर श्री खान ने अपने अलावा मोर्चा एवं मछलीशहर के नगरवासियों की तरफ आभार प्रकट किया। इस अवसर पर इरशाद खान, नेहाल खान, सईम अहमद, शाहरूख खान, वारिश, साजू, फहीम खान आदि लोग उपस्थित रहे।
नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें
No comments