खुद बिना मास्क के बैठा है ठाठ से और बात करता है....
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365#
नीरज कुमार श्रीवास्तव
खुद बिना मास्क के बैठा है ठाठ से और बात करता है....
बैंक पर तैनात सिपाही खाताधारकों से करते हैं दुर्व्यवहार
शाहगंज, जौनपुर। जब से कोरोना काल शुरू हुआ है तब से न जाने कितने लोगों का रोजगार चला गया। कितने लोगों की आमदनी आधी हो गयी। कुछ तो ऐसे भी जो दाने-दाने के मोहताज हो गए। ऐसे ही लोगों में जिन्होंने बैंकों में कुछ जमा पूंजी रखी हुई थी, उसी से अपना काम चला रहे हैं। इंसान तो वैसे ही कोरोना महामारी को लेकर परेशान है। ऊपर से नगर के कुछ बैंककर्मी कोरोना गाइडलाइन के पालन के नाम पर खाताधारकों से दुर्व्यवहार करके उन पर और कुठाराघात करते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार की सुबह स्थानीय नगर के जौनपुर मार्ग पर स्थित यूनियन बैंक के गेट पर देखने को मिला जहां कोरोना गाइडलाइन के नाम बैंक में तैनात दो सिपाही और एक होमगार्ड खाताधारकों से दुर्व्यवहार करता नजर आया। शोसल डिस्टेंसिंग और मास्क के नाम पर गेट पर तैनात सिपाही दो महिला और दो पुरुषों को अंदर जाने के लिए ही गेट खोलते कुछ ग्रामीण जो मुंह पर गमछा बांधे हुए थे। उनको अंदर जाने की अनुमति ही नहीं देते और बैंक के गेट पर ही सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ती नजर आई। गेट पर भारी-भरकम भीड़ होने के बाद भी वही सिपाही जो मास्क के नाम पर खाताधारकों को अंदर नहीं जाने दे रहे थे। वहीं सिपाही खुद बिना मास्क के नजर आये। खाताधारकों से इनके इस व्यवहार से खाताधारकों में काफी नाराजगी देखी गयी।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments