नाइस म्यूजिक इंडस्ट्री के देशभक्ति एलबम की शूटिंग बनी आकर्षण का केन्द्र
जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
नाइस म्यूजिक इंडस्ट्री के देशभक्ति एलबम की शूटिंग बनी आकर्षण का केन्द्र
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भौरा गांव में नाइस म्यूजिक इंडस्ट्री के सौजन्य से ’बेटे हिंदुस्तान के’ देशभक्ति एलबम की शूटिंग हो रही है। एलबम की शूटिंग गाँव के इंटर व डिग्री कालेज प्रबंधक पंकज सिंह के सहयोग से हुआ। नाइस इंडस्ट्री व एलबम के प्रोड्यूसर राजेश उपाध्याय, डायरेक्टर व गायक विनोद कुमार यादव, अभिनेता रवि सिंह, अभिनेत्री प्रिया सिंह, कोरियोग्राफर हर्षित मिश्र व ओपी जायसवाल हैं। इस अवसर पर विकास खण्ड अधिकारी केराकत, किशन सिंह, ऋतुराज सिंह, विनीत सिंह, डा. वीके सिंह, महेश यादव, प्रमोद यादव, प्रिंस सिंह आदि उपस्थित रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments