Breaking News

कोविड-19 और मीडिया पर वेबिनार 24 को


 समाधान न्यूज 365#

कोविड-19 और मीडिया पर वेबिनार 24 को

सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जनसंचार विभाग और प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में 24 सितंबर दिन गुरुवार को एक वेबिनार का आयोजन सुनिश्चित किया गया है जिसका विषय है कोविड-19 और मीडिया। वेबिनार की मुख्य अतिथि पूविवि की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य हैं जहां अध्यक्षता पीआईबी लखनऊ के एडीजी आरपी सरोज करेंगे। वहीं समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रो. संजीव भानावत और संयोजक जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डा. मनोज मिश्र हैं। वेबिनार में विषय प्रवर्तन डा. श्रीकांत श्रीवास्तव करेंगे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.instagram.com/srivastava9740/


No comments