Breaking News

गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से गूंज उठा बजाज इलेक्ट्रिकल्स आफिस


 

समाधान न्यूज #

नीरज कुमार श्रीवास्तव~

गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से गूंज उठा बजाज इलेक्ट्रिकल्स आफिस


जौनपुर। गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से गूँजता रहा बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के ब्रांच ऑफिस से इंग्लिश क्लब तक का वातावरण। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत घर घर बिजली, जन-जन बिजली को पूर्णतः योजना को साकार करने में लगी कम्पनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शाखा प्रबंधक/सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर पीयूष दूबे के सानिध्य में ब्रांच ऑफिस कार्यालय में गणपति जी की प्रतिमा मां लक्ष्मी जी के साथ प्रतिष्ठित कराई गयी थी। 15 दिनों तक प्रतिदिन पूजा आरती कर गणपति जी से सुख-शांति और विश्व शान्ति के साथ वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी काल से सम्पूर्ण विश्व को निजात मिले, ऐसी ही मनोकामना लिए पूजा अर्चना होती रही। सभी अधिकारी/कर्मचारियों के साथ नगर के विर्सजन घाट आदि गंगा गोमती के पावन तट पर गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष के साथ गणपति विसर्जन करने के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रोजेक्ट मैनेजर भूपेंद्र सिंह, पंकज पाण्डेय, ठाकुरदीन पाल, प्रशांत दीक्षित, अनुशुल, बलराम यदुवंशी, मोहित, शेरू विश्वकर्मा, मनीष, संजय मिश्र, गणेश मिश्र के साथ सभी कार्यकर्ता, गॉर्ड आदि उपस्थित रहे।

नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें


https://www.samadhannews365.com/

No comments