Breaking News

शैलेश ने पूजन स्थल को किया सैनिटाइज



समाधान न्यूज 365: 

शैलेश ने पूजन स्थल को किया सैनिटाइज

जौनपुर। महिलाओं द्वारा रखे गये जीवित्पुत्रिका व्रत के अवसर पर पूजन स्थल मां अचला देवी घाट को कोविड-19 को देखते हुए समाजसेवी शैलेश यदुवंशी ने सैनिटाइज किया। श्री यदुवंशी ने कहा कि गुरूवार की शाम को माताओं व बहनों द्वारा मां अचला देवी घाट स्थित पूजन स्थल पर पूजन किया गया। उन्होंने बताया कि पूरे लॉकडाउन में जिस प्रकार से सेवा कार्य किया है वह निरंतर आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर अंकुर मिश्रा, अतुल यादव, अरुण मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments