Breaking News

अन्यथा ईंट भट्टा संचालन रोक दी जायेगीः एडीएम


 

समाधान न्यूज 365#

अन्यथा ईंट भट्टा संचालन रोक दी जायेगीः एडीएम

जौनपुर। प्रभारी अधिकारी खननध्अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने बताया कि जनपद में अवस्थित सभी ईंट भट्टा स्वामी जिनके द्वारा राजस्व वर्ष 2019-20 व उसके पूर्व का विनियमन शुल्क जमा नहीं किया है, को निर्देशित किया जाता है कि उक्त अवधि का विनियमन शुल्क माह सितंबर के अंत तक जमा कर दें, अन्यथा वर्ष 2020-21 में ईंट भट्टा संचालन की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments