83 मुसहर परिवारों का जीवन बदतर, उसी में जीने को मजबूर
समाधान न्यूज 365#
83 मुसहर परिवारों का जीवन बदतर, उसी में जीने को मजबूर
चंदवक, जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के चंदवक डोभी अन्तर्गत मढ़ी, मठिया गांव में तकरीबन दो सौ आबादी वाला गांव मुसहरों का है जिनका जीवन मुश्किलों भरा है। न घर है और न ही गांव के अंदर जाने का रास्ता है। किसी तरह से अपनी जिंदगी जी रहे इन लोगों को जब समाजसेवी अजीत सिंह के बारे में पता चला तो भारी संख्या में लोग उनके घर पहुंचकर अपनी आप बीती सुनाई। उनकी बात सुनने के बाद श्री सिंह मुसहर बस्ती में खुद जाकर उनका हाल जाना। इस बाबत जब उनसे बात की गई तो बताया कि यह तकरीबन 83 परिवार सहित कुल 2 सौ आबादी वाला गांव है और अब तक करीब 14 लोगों को ही आवास दिया गया। मैं जनप्रतिनिधि सहित शासन-प्रशासन से गुहार लगाऊंगा कि इनकी मदद की जाय। इस अवसर पर मनीष सिंह, सुजीत सिंह, जामवंत वनवासी, सबलू वनवासी, रामाश्रय वनवासी, गणेश वनवासी सहित सैकड़ों महिलायें व पुरुष उपस्थित रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments