पांच दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ
Samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava
पांच दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ
जौनपुर। नगर राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित बीएड द्वितीय सेमेस्टर के छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं का 5 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के नूतन छात्रावास परिसर में प्रशिक्षक राकेश मिश्रा के निर्देशन में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की मुख्य अनुशास्ता डॉ0 सुधा सिंह तथा विशेष आमंत्रित सदस्य राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 संतोष पाण्डेय रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत, स्वागत गीत एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया तथा छात्राध्यापिकाओं एवं छात्राध्यापिकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी। शिविर संचालक व प्रशिक्षक राकेश मिश्रा ने स्काउट गाइड प्रशिक्षण के नियमों एवं इसके अर्न्तराष्ट्रीय महत्व के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण अनुशासन सिखाता है जो हमें अपने भावी जीवन के लिए तैयार करता है, अनुशासन द्वारा ही सफलता प्राप्त होती है। मुख्य अनुशास्ता डा. सुधा सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण काल आपके जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसमें सीखी हुई बातें आपके जीवन में प्रशिक्षण उपयोगी साबित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही शिक्षा संकाय अध्यक्ष डा. सुनीता गुप्ता ने स्काउट गाइड शिविर के माध्यम से जीवन के कठिन परिस्थितियो में भी समायोजन स्थापित करने का तरीका सिखाता है जिससे आप सामान्य एवं संतुलित रह कर आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर डा. निशिथ सिंह, डा. राजकुमार यादव, डा. राजेश प्रसाद तिवारी, डा. अजय मिश्रा, डा. धर्म साहू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. सुशील गुप्ता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. राजकुमार यादव ने किया।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments