जेसीआई जौनपुर ने डा. संदीप पाण्डेय को बनाया अध्यक्ष
samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava
जेसीआई जौनपुर ने डा. संदीप पाण्डेय को बनाया अध्यक्ष
प्रदीप जायसवाल चुने गये सचिव
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष गौरव सेठ की अध्यक्षता एवं चुनाव अधिकारी धर्मेन्द्र सेठ की देख-रेख में नगर के एक होटल में चुनाव हुआ जहां सर्वप्रथम सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नॉमिनेशन कमेटी के समक्ष किया गया। अध्यक्ष पद के लिये डा. संदीप पाण्डेय, नीरज श्रीवास्तव, विशाल तिवारी एवं सचिव पद के लिये प्रदीप जायसवाल, राजेश्वर मिश्र ने नामांकन किया। विशाल तिवारी, नीरज श्रीवास्तव, राजेश्वर मिश्र के नाम वापसी के बाद सर्वसम्मति से डा. संदीप पाण्डेय को अध्यक्ष एवं प्रदीप जायसवाल को सचिव चुना गया। तत्पश्चात् चयनित अध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने चयन से पहले चुनाव समिति सहित संस्था के सदस्यों को अच्छे कार्यकाल के लिये अपने एजेण्डा द्वारा आश्वस्त किया। साथ ही संस्थाहित में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने की बात कही। इसी क्रम में अध्यक्ष गौरव सेठ को मण्डल-3 का मण्डल उपाध्यक्ष चयनित होने पर सभी सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह ने कहा कि संस्थाध्यक्ष की भूमिका ठीक उसी प्रकार होनी चाहिये, जैसे घर में एक पिता की होती है। निवर्तमान मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ ने बताया कि संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में निश्चित ही संस्था एक नया इतिहास रचेगा। पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि संस्था संगठित कर जनपद ही नहीं, वरन् मण्डल में भी संस्था का नाम रोशन करें। इस अवसर पर राकेश जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, संजय गुप्ता, आकाश केसरवानी, सूर्यांक साहू, सर्वेश जायसवाल, आरिफ अंसारी, रमेश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, दिलीप सिंह, संतोष अग्रहरि मेडिकल, दीपक वाधवा, प्रदीप सिंह, अतुल जायसवाल, दिलीप जायसवाल, शिवेंद्र सेठ, रतन सीकरी, रामकृपाल जायसवाल, राजकुमार जायसवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष हफीज शाह ने किया।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments