Breaking News

पीयू के 10 स्वयंसेवक राष्ट्रीय एकता शिविर पुरुलिया के लिये हुए रवाना कुलसचिव महेन्द्र कुमार ने दिखायी हरी झण्डी




 

samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

पीयू के 10 स्वयंसेवक राष्ट्रीय एकता शिविर पुरुलिया के लिये हुए रवाना
कुलसचिव महेन्द्र कुमार ने दिखायी हरी झण्डी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के 10 स्वयंसेवकों का दल पुरुलिया पश्चिम बंगाल के लिये बुधवार को रवाना हुआ। कुलसचिव महेन्द्र कुमार एवं कार्यक्रम समन्वयक डा. राकेश कुमार यादव ने विश्वविद्यालय परिसर में हरी झण्डी दिखाकर दल को रवाना किया। इस दल का नेतृत्व डा. संतोष कुमार पाण्डेय कार्यक्रम अधिकारी आरएसकेडी पीजी कॉलेज कर रहे हैं। यह दल 16 से 22 दिसम्बर 2021 तक जगन्नाथ कॉलेज पुरुलिया, पश्चिम बंगाल में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। 05 स्वयंसेवक तथा 05 स्वयंसेविकाओं सहित 10 सदस्यीय यह दल उत्तर प्रदेश की सभ्यता एवं संस्कृति का प्रदर्शन शिविर में करेगा। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने स्वयंसेवकों को शिविर में अच्छे प्रदर्शन के लिये अपनी शुभकामनाएं दी हैं। कुलसचिव महेन्द्र कुमार ने स्वयंसेवकों से कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय के लिये गौरव की बात है कि सभी स्वयंसेवक हमारे ही विश्वविद्यालय से चुने गये हैं जो पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। दल में  मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज से अनिकेत सिंह, आस्था यादव, फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज सबरहद, शाहगंज से आंचल सिंह, राजन यादव, फार्मेसी संस्थान, विवि परिसर से विशाल मौर्य, आरएसकेडी पीजी कॉलेज से सुमित सिंह, आरती देवी, टीडी महिला महाविद्यालय से कविता चौहान, सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर से रिया तिवारी, ओम प्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज फुलेश आजमगढ़ से अरुण यादव सम्मिलित हैं।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments