पवन व मनीष ने #समाजवादी #पदयात्रियों का किया स्वागत
samadhannews365#niraj#nirajchitravanshi#neerajsrivastava#nirajsrivastava
पवन व मनीष ने #समाजवादी #पदयात्रियों का किया स्वागत
जौनपुर। गाजीपुर से चलकर दर्जनों जिलों में चलने वाली देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी संदेश पदयात्रा का समाजवादी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान प्रदेश सचिव पवन यादव लोहिया, छात्र नेता मनीष यादव व मनीष चांदपुर के संयुक्त नेतृत्व में स्वागत किया गया। पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ छात्र नेता अभिषेक यादव एवं संचालक समाजवादी लोहिया वाहिनी के नि. राष्ट्रीय महासचिव राघवेन्द्र यादव का स्वागत शहर के सद्भावना पुल पर हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व विधायक अरशद खान, गजराज यादव, अमित यादव, शैलेश यादव, आशीष यादव, गप्पू मौर्या, श्रवण जायसवाल, राजवीर यादव, कृष्णा यादव सभासद, विकास यादव, पंकज यादव, आकाश यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments