मुझे स्नेह प्रकट करना, थोड़ा कम आता है।
वो क्या है कि
मुझे स्नेह प्रकट करना, थोड़ा कम आता है।
हृदय में ही रखता हूँ,
अपने आदरणीय व स्नेही संबंधों को,
इसलिए सरे बाजार, थोड़ा कम नजर आता है।
----💐💐-------💐💐-------💐💐-------
तत् किम्
किञ्चित् स्नेहं दर्शयितुं न जानामि।
हृदये एव धारयामि, .
भवतः आदरणीयानां स्नेहपूर्णानां च बन्धुभ्यः,
अत एव समग्रं विपण्यं किञ्चित् न्यूनं दृश्यते।
#writer #nc #nirajcitravanshi
No comments