तीन दिवसीय अंतर-विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ धमाकेदार आगाज

एस एस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर जौनपुर में स्वर्गीय समर बहादुर सिंह, तीन दिवसीय अंतर-विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज हुआ।

जौनपुर । एस एस पब्लिक स्कूल, सिद्दीकपुर, जौनपुर  में आज दिनांक 15.10.2025 स्वर्गीय समर बहादुर सिंह तीन दिवसीय अंतर-विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि खेल अधिकारी चन्दन सिंह, स्कूल निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव, एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने सर्वप्रथम बाबू जी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।


 जिसमें जनपद के प्रमुख विद्यालय  एस एस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर, सेंट पैट्रिक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डालिम्स सनबीम स्कूल, नानक पब्लिक स्कूल, माँ दुर्गा जी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय और डॉ. रिजवी लनर्स के  छात्रों ने प्रतिभाग लिया। 

टीमों के मार्चपास्ट ने अनुशासन और उत्साह का परिचय दिया। स्वागत गीत और रंगारंग नृत्य प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। प्रतिभागियों ने खेल के अनुशासन और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली। खेल कप्तानों ने ओलंपिक मशाल थामी, जिसके बाद शांति और खेल भावना के प्रतीक गुब्बारे छोड़े गए। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह ने कहा कि खेल से आत्म विश्वास और अनुशान के गुण का विकास होता है। ओपनिंग सेरेमनी का पहला मैच एस एस पब्लिक स्कूल बनाम माँ दुर्गा जी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के बीच हुआ जिसमें एस.एस. पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर 3-0 से विजयी रहा, दूसरा मैच नानक पब्लिक स्कूल और सेंट पैट्रिक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच हुआ जिसमें सेंट पैट्रिक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल 11-0 से विजयी रहा, तीसरा मैच डॉ. रिजवी लनर्स और  माँ दुर्गा जी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के बीच हुआ जिसमें मैच बराबरी पर खत्म हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

*लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई*

नरेन्द्र मोदी आधुनिक भारत का एक नाम जिसके बिना भारत की २१वीं सदी को देखा ही नहीं जा सकता