Posts

Showing posts from November, 2025

धूम-धाम से मनाया गया बाल दिवस मेला

Image
एस एस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर, जौनपुर में धूम-धाम से मनाया गया बाल दिवस मेला एस एस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर, जौनपुर  में  पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन के उपलक्ष्य में बाल मेला का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह, डाॅ0 नम्रता सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव और प्रधानाचार्या सीमा सिंह के करकमलों द्वारा फीता काटकर, बाबू जी और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसमें छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस बाल मेला में विविध प्रकार के लजीज व्यंजनों का स्टाॅल लगा हुआ था , जिसमें - वड़ा पाव, स्वीट कार्न, इडली-सांभर, क्रीमरोल, मोमोज, गुलाब जामुन,  बड़ा पाव, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक्स, आदि तथा मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया था जिसमें रिंग गेम, बर्निंग कैंडल, स्ट्रोकिंग, सब खेलों सब जीतो, हाउजी गेम, हिटिंग बाॅल द ग्लास आदि और म्यूजिक ऑन डिमाण्ड का आयोजन किया गया था।  छात्रों ने इस बाल मेले का आनन्द लिया तथा खेल जीतने पर पुरस्कार भी प्राप्त किया । इस अवसर पर प्रबन्धक विश्वतोष नारायण ने क...

किस प्रकार की है ये कवायद रुपये के मूल्य को बढ़ाए जाने की , कितना कारगर होगा ये कदम

Image
  सितंबर माह में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपये की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) से रुपये के व्यापार और निपटान के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार करने को कहा है, जिससे रुपये की अहमियत बढ़ सके और डॉलर की निर्भरता कम हो। *डी-डॉलराइजेशन की प्रक्रिया* इस पहल का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार में डॉलर की जगह रुपये को मजबूत करना है। इससे भारत की स्ट्रैटिजिक ऑटोनमी को बढ़ावा मिलेगा और वैश्विक बाजार में रुपये की धमक बढ़ेगी। RBI गवर्नर के इस फैसले से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप परेशान हो सकते हैं, क्योंकि यह उनके हितों के विपरीत है। *रुपये की अंतरराष्ट्रीयकरण* RBI गवर्नर ने CCIL से फॉरेक्स रिटेल और सरकारी प्रतिभूतियों के मोर्चे पर खुदरा निवेशकों पर केंद्रित अपने ऑफर्स बढ़ाने को भी कहा है। इससे ग्राहकों को सहज अनुभव और मजबूत प्रणाली क्षमताएं सुनिश्चित होंगी। *क्या है इसका मतलब?* इस पहल से भारत को कई लाभ हो सकते हैं: - अंतरराष्ट्रीय व्यापार में रुपये की अहमियत बढ़ेगी ...