Breaking News

रामलीला समिति की बैठक नवदुर्गा शिव मन्दिर पर 11 को

# रामलीला समिति की बैठक नवदुर्गा शिव मन्दिर पर 11 को
जौनपुर। ऐतिहासिक पंडित जी रामलीला समिति की बैठक 11 अगस्त दिन रविवार को सद्भावना पुल के नीचे स्थित विसर्जन घाट पर नवदुर्गा शिव मंदिर के प्रांगण में प्रातः 10 बजे से होगी। उक्त बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि, आय व्यय के प्रस्तुतिकरण, रामलीला की आय बढ़ोतरी पर विचार, रामायण, रामलीला शुरू करने के अलावा भरत मिलाप हेतु चौकी, भरत मिलाप पर सुंदर सजावट कराने पर विचार-विमर्श होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये मीडिया प्रभारी उमेश गुप्ता ने बताया कि उक्त बैठक में सभी सम्मानित संरक्षक मण्डल, पदाधिकारी, सदस्यगण, भरत मिलाप सजावट कमेटी पदाधिकारी, सहयोगी बन्धुओं की उपस्थिति प्रार्थनीय है।

No comments