शहीद की शहादत को‚ उचित सम्मान–उच्चतम सहयोग
जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
शहीद की शहादत को‚ उचित सम्मान–उच्चतम सहयोग
जिलाधिकारी ने शहीद के गांव पहुंचकर एसडीएम को निर्देश दिया कि राजस्व कर्मचारियों से तत्काल जमीन चिन्हित करायें। जिसमें शहीद जिलाजीत यादव की मूर्ति लगेगी तथा एक पार्क बनेगा।
जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी ब्लॉक के इजरी (धौरहरा) गांव निवासी पुलवामा में शहीद हुए जिलाजीत यादव के घर गुरुवार की सुबह जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह पहुंचे। जिलाधिकारी ने शहीद के गांव पहुंचकर एसडीएम को निर्देश दिया कि राजस्व कर्मचारियों से तत्काल जमीन चिन्हित करायें। जिसमें शहीद जिलाजीत यादव की मूर्ति लगेगी तथा एक पार्क बनेगा। इसके अलावा परिवार के लोगों के बताये जाने वाले सड़क को शहीद के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 50 लाख रुपये की राशि मिलेगी। 50 लाख रुपये में 35 लाख रुपये पत्नी पूनम के नाम तथा 15 लाख रुपये शहीद की माँ उर्मिला यादव के नाम होगा। इसके अलावा सरकार द्वारा एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भी मौजूद रहे।
समाधान व्यूज : उचित सम्मान‚ उच्चतम सहायता
No comments