Breaking News

सिटी नर्सिंग होम 14 को लगायेगा निःशुल्क हिजामा शिविर

# सिटी नर्सिंग होम 14 को लगायेगा निःशुल्क हिजामा शिविर
जौनपुर। सिटी नर्सिंग होम शाहगंज द्वारा चौथा वार्षिक निःशुल्क हिजामा कपिंग थेरेपी कैम्प का आयोजन आगामी 14 अगस्त दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सुनिश्चित किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुये सिटी नर्सिंग होम के डायरेक्टर डा. तारिक बदरूद्दीन शेख ने बताया कि इस शविर में सभी तरह के मरीजों की जांच करके उनकी बीमारी के हिसाब से उनको गठिया, कमर दर्द, घुटनों के दर्द, गला दर्द, माइग्रेन, सरदर्द इत्यादि रोगों का उपचार निःशुल्क हिजामा द्वारा किया जायेगा। वहीं सिटी नर्सिंग होम की प्रबन्धक डा. सैय्यदा हुमैरा बानो ने जनपदवासियों से उक्त शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील किया है।

No comments