Breaking News

श्री गणपति पूजा महासमिति का पुरस्कार वितरण समारोह 25 को

# श्री गणपति पूजा महासमिति का पुरस्कार वितरण समारोह 25 को
जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति जौनपुर ट्रस्ट का 16वां पुरस्कार वितरण समारोह 25 अगस्त दिन रविवार की शाम 5 बजे से घनश्याम दास का बगीचा उर्दू बाजार में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि शाहगंज विधायक शैलेन्द्र यादव ललई एवं विशिष्ट अतिथि राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद व इस्तकबाल कुरैशी मुख्य संरक्षक रामलीला कमेटी नदेसर-वाराणसी हैं तथा अध्यक्षता पूर्व चेयरमैर दिनेश टण्डन करेंगे। इस आशय की जानकारी अध्यक्ष संजय जांडवानी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

No comments