Breaking News

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का महाधरना 27 अगस्त को

# राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का महाधरना 27 अगस्त को
जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक सीबी सिंह एवं मंत्री चन्द्रशेखर सिंह के नेतृत्व में जिले के विभिन्न विभागों में जनजागरण किया गया। विकास भवन, कोषागार, संग्रह अमीन, राजस्व विभाग, जिलापूर्ति, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि, परिवहन आदि विभागों में जनजागरण के दौरान कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये संरक्षक श्री सिंह ने पुरानी पेंशन की लड़ाई एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील किया। साथ ही जिला मंत्री ने पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति, संविदा कर्मियों का न्यूनतम वेतन 26000 रूपये सहित अन्य मांगों की जानकारी दिया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष डा. प्रदीप सिंह ने कर्मचारियों को एनपीएस के खामियों को गिनाते हुये कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय बताया। साथ ही सभी विभागों के कर्मचारियों ने परिषद के पदाधिकारियों की बात सुनते हुये 27 अगस्त को होने वाले धरना-प्रदर्शन में भाग लेने का संकल्प लिया। जनजागरण टीम में सामीप्य द्विवेदी, संजय चौधरी, फूलचन्द कन्नौजिया, संजय कुमार, जयशंकर यादव, दारा सिंह, मधुकर द्विवेदी, अमर बहादुर यादव, शरद पटेल, नीरज श्रीवास्तव, पंकज यादव, राम आसरे मिश्र, देवी सिंह, छत्रधारी सिंह सहित तमाम लोग शामिल रहे।

No comments