Breaking News

चतुर्भुज शिव पार्वती मन्दिर का 5वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना

# चतुर्भुज शिव पार्वती मन्दिर का 5वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना
जौनपुर। शाहगंज नगर के पश्चिमी कौड़िया पक्का पोखरा स्थित चतुर्भुज शिव पार्वती जी मंदिर का 5वां वार्षिकोत्सव बीती रात हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरूधाम कालोनी में स्थित मन्दिर में सर्वप्रथम सुंदर काण्ड हुआ जिसके पश्चात भजन गायक दुर्गविजय मिश्र ने भजन प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। वहीं भुवनेश्वर मोदनवाल ने अलौकिक गीत प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर अनिल मोदनवाल, बृजेश अग्रहरि, मनोज अग्रहरि, राजेश सोनी, हरिश्चन्द्र अग्रहरि, किशन अग्रहरी, प्रदीप जायसवाल, गीता जायसवाल, शीतल प्रसाद अग्रवाल, कृष्णा अग्रहरि, वीरेन्द्र साहू, माता प्रसाद मिश्र, दीपक मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में रामपलट अग्रहरी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments